“रेड वालंटियर्स” ने बांटी जरूरी सामग्री

खड़गपुर। Kharagpur Desk : कोरोना काल में लोगों तक जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने खड़गपुर के रेड वॉलिंयटयर्स शनिवार को फिर मैदान में उतरे और खड़गपुर नगरपालिका वार्ड 27 और 28 में अभियान चला कर जरूरी सामग्री का वितरण किया। पहले दिन करीब 50 लोगों तक सामग्री पहुंचाई गई। इस दौरान उपस्थित प्रमुख लोगों में सुभाष लाल , केया सितदे तथा गोविंद महापात्र प्रमुख रहे।

अभियान दल की ओर से कहा गया कि कोरोना काल में लोगों खासकर रोज कमा कर खाने वालों की परेशानियों को समझते हुए उनके बीच मास्क, साबुन, सेनिटाइजर, सब्जी व फल आदि का वितरण किया गया क्योंकि एक वर्ग के लिए इस दौर में इसका जुगाड़ भी मुश्किल हो चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों का सहयोग मिलने पर सहायता का दायरा बढ़ाया भी जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − one =