नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के रक्षा निर्यात के 16 हजार करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंचने की सराहना करते हुए कहा है कि यह देश की प्रतिभा और ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति उत्साह की स्पष्ट अभिव्यक्ति है। मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा रक्षा निर्यात के बारे में घोषणा किए जाने के बाद एक ट्वीट में कहा, “शानदार! भारत की प्रतिभा और ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति उत्साह की एक स्पष्ट अभिव्यक्ति।
यह भी दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान इस क्षेत्र में किए गए सुधार अच्छे परिणाम दे रहे हैं। हमारी सरकार भारत को रक्षा उत्पादन का एक केन्द्र बनाने के प्रयासों का समर्थन करती रहेगी। उल्लेखनीय है कि भारत का रक्षा निर्यात वित्त वर्ष 2022.. 23 में 16000 करोड़ रुपए पहुंच गया है।
जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 3000 करोड़ रुपए अधिक है। वर्ष 2016-17 की तुलना में यह राशि 10 गुना अधिक है। रक्षा मंत्रालय के अनुसार भारत अब 85 से भी अधिक देशों को रक्षा निर्यात कर रहा है । भारतीय रक्षा उद्योग ने दुनिया को डिजाइन तथा विकास के क्षेत्र में अपनी क्षमता से प्रभावित किया है।