नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर देश ने कोविड टीकाकरण के अभियान में नया कीर्तिमान रच दिया और एक दिन में दो करोड़ से अधिक टीके लगाने में कामयाबी पायी। देश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “वैक्सीनसेवा को चरितार्थ करते हुए स्वास्थ्य कर्मियों एवं देशवासियों की तरफ़ से प्रधानमंत्री जी को उपहार।
प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिन पर आज भारत ने नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक दिन में 2 करोड़ टीके लगाने का ऐतिहासिक आँकड़ा पार किया है। ”केन्द्र सरकार के वैक्सीन पोर्टल कोविन पर शाम करीब साढ़े पांच बजे आज दिन में लगाये गये टीकों की संख्या दो करोड़ तीन लाख से पार हो चुकी थी और आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था।