कोलकाता पुस्तक मेले में रिकॉर्ड भीड़

कोलकाता। अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में शनिवार को लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी। रोजाना ही पुस्तक मेला नए रिकॉर्ड बना रहा है। एक लाख से अधिक पुस्तक प्रेमियों की भीड़ यहां पहुंच रही है। उल्लेखनीय है कि पुस्तक मेला रविवार तक चलेगा। पुस्तक मेला अपराह्न 12 से रात 8 बजे तक चल रहा है। पुस्तक प्रेमियों की हो रही भीड़ से आयोजकों के चेहरे खिल उठे हैं। साथ ही साथ प्रकाशक भी इससे काफी खुश हैं। पिछले साल कोविड महामारी के कारण कोलकाता पुस्तक मेले का आयोजन नहीं हो सका था। ऐसे में इस बार बड़े पैमाने पर इस बार पुस्तक मेले में लोग पहुंच रहे हैं।

कोलकाता पुस्तक मेले में पश्चिम बंग हिंदी अकादमी के सदस्य भी पहुंचे। इनमें प्रो.आशुतोष, रचना सरन, प्रो.संजय जायसवाल, मेंबर सेक्रेटरी गौतम गांगुली, कुमार ठाकुर व अन्य शामिल थे। सभी ने विभिन्न स्टॉलों पर पुस्तकों का अवलोकन किया। कोलकाता पुस्तक मेले में पुस्तकों के साथ ही साथ गीत संगीत, साहित्यिक कार्यक्रम, विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं भी हो रही हैं। बाउल गीत को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। जागो बांग्ला के आकर्षक स्टॉल पर काफी लोग पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =