Ration scam: ED asks Bengali actress Rituparna Sengupta to appear on June 5

राशन घोटाला : ईडी ने बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को पांच जून को पेश होने को कहा

Bengal Ration scam, कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल में कथित राशन वितरण घोटाले की जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को बंगाली अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता को समन जारी कर पांच जून को एजेंसी के अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा।

एक अधिकारी ने बताया कि सेनगुप्ता को कोलकाता स्थित एजेंसी के कार्यालय में ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी अधिकारी ने बताया, ”उन्हें (सेनगुप्ता को) पांच जून की सुबह हमारे अधिकारियों के समक्ष पेश होना है।”

ईडी ने सेनगुप्ता से 2019 में रोज वैली चिटफंड घोटाले की जांच के सिलसिले में भी पूछताछ की थी।बंगाली अभिनेत्री से टिप्पणी के लिए कई प्रयासों के बावजूद संपर्क नहीं हो सका। पारिवार से जुड़े कुछ सूत्रों ने दावा किया कि अभिनेत्री निजी कारणों से फिलहाल अमेरिका में हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 − sixteen =