#Ranji Trophy : यूपी के खिलाफ बंगाल छह विकेट से जीता

कोलकाता चोटिल अनुष्टप मजूमदार (83) और कप्तान मनोज तिवारी (60 नाबाद) के बीच 97 रन की साझेदारी की बदौलत बंगाल ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले में उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हरा कर छह अंक अर्जित किये। ईडन गार्डेन पर अनुष्टप ने पहले कौशिक घोष (69) के साथ टीम के लिये 95 रन जोड़े जबकि बाद में कप्तान मनोज तिवारी के साथ शानदार 97 रन की भागीदारी निभा कर अपनी टीम के लिये जीत का मार्ग प्रशस्त किया।

रिंकू सिंह की गेंद पर अक्शदीप नाथ के हाथों आउट होने से पहले अनुष्टप 170 गेंद खेल कर दस चौके लगा चुके थे।  यूपी की ओर से शिवम मावी ने दो विकेट चटकाये जबकि रिंकू और अंकित राजपूत के खाते में एक एक विकेट आया। इससे पहले उत्तर प्रदेश के पहले पारी में 198 रन के जवाब में बंगाल की पहली पारी 169 रन पर सिमट गयी थी।

29 रन की लीड के साथ यूपी ने दूसरी पारी में 227 रन बनाये और बंगाल को जीत के लिये 257 रन का लक्ष्य दिया जिसे बंगाल ने चार विकेट खोकर 259 रन बना कर हासिल कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 16 =