रणजी ट्रॉफी : बंगाल ने झारखंड को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

कोलकाता। रणजी ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर झारखंड क्रिकेट टीम को नौ विकेट से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही बंगाल टीम ने रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र 2022-2023 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बंगाल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली इस सत्र की पहली टीम है। आइए इस मुकाबले के उतार-चढ़ाव और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों पर एक नजर डालते हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड ने पहली पारी में 173 रन बनाए।

जिसके जवाब में बंगाल ने पहली पारी में 328 रन बनाते अपनी ताकत दिखाई। पहली पारी के आधार पर बंगाल ने 155 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। इसके बाद झारखंड टीम दूसरी पारी में कुछ खास बल्लेबाजी नहीं कर पाई और केवल 221 रन बनाकर ही ढेर हो गई। बंगाल ने चौथे दिन एक विकेट खोकर 69 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =