काली दास पाण्डेय, मुम्बई : एम्मे एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज के संयुक्त तत्वाधान में मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित फिल्म ’मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है। एक महीने तक शूटिंग करने के बाद, निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एस्टोनिया शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी दी है। यह फिल्म एक मां की संपूर्ण देश के खिलाफ़ की जंग के सफ़र के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म की कहानी नार्वे में 2011 में भारतीय मूल के दंपति के साथ हुई सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें नार्वे के अधिकारी सुखी सम्पन्न दंपति के बच्चों को उनसे अलग कर देते हैं। फिल्म का अंतिम शेड्यूल जल्द ही भारत में शुरू होने की उम्मीद है। आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक नए अवतार में नज़र आएगी।