रामपुरहाट : नानूर से आग्नेयास्त्रों सहित एक गिरफ्तार

रामपुरहाट। एक महीने के भीतर बीरभूम जिला के नानूर से फिर से कुछ आग्नेयास्त्र और गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने एक हथियार कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जरमन शेख है। वह नानूर के बनेरा गांव का रहने वाला है। उसके पास से एक सात प्वाइंट छह पांच एमएम की ऑटोमेटिक पिस्टल, दो देशी पिस्टल और आठ राउंड कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह हथियार झारखंड से मुर्शिदाबाद होते हुए बीरभूम लाए गए हैं। ऐसे में पुलिस ने राज्य के सीमांत इलाकों में चौकसी बढ़ा दी है। इससे पहले अप्रैल में पुलिस ने इसी हथियार कारोबारी के पास से पांच तमंचे और 19 राउंड बरामद किए थे। पुलिस उक्त हथियार तस्कर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि तस्कर हथियार लेकर कहां जा रहा था या किसे देने जा रहा था? उल्लेखनीय है कि एक दिसंबर को नानूर के पाकुड़हंस गांव से आग्नेयास्त्र, बंदूक, गोलियां और बारूद बरामद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =