सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को लेकर पश्चिम बंगाल में भी राजनीति गर्म हो गई है। पश्चिम बंगाल कांग्रेस द्वारा रिया के समर्थन में शनिवार को एक रैली का आयोजन किया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, लोगों ने न्याय की मांग करते हुए हाथों में पोस्टर व बैनर के साथ रिया के प्रति समर्थन जताया। इसके अलावा लोगों ने रिया के समर्थन में नारे भी लगाए।
सुशांत केस में राजनीतिक ऐंगल सामने आ रहे हैं। रैली को पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कथित रूप से जस्टिस फॉर सुशांत अभियान का समर्थन कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने ही सुशांत केस में सीबीआई जांच की मांग की थी।
एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मादक पदार्थ मामले में रिया की गिरफ्तारी को ‘बेतुका’ करार दिया था। अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत भारतीय अभिनेता थे, लेकिन भाजपा ने उन्हें बिहारी अदाकार बना दिया और यह सब केवल बिहार चुनाव में फायदा बटोरने के लिए किया गया।