रकुल प्रीत सिह फिनलैंड ट्रिप की तस्वीर शेयर की

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिह ने फिनलैंड ट्रिप की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिनलैंड ट्रिप पर हैं। रकुल प्रीत सोशल मीडिया पर अपनी ट्रिप की फोटोज शेयर कर रही हैं। उन्होंने फिनलैंड में नॉरदन लाइट्स के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है। फिनलैंड की फोटो पोस्ट करते हुए रकुल ने लिखा , “मैं खुशनसीब हूं की मैं इन मैजिकल लाइट्स को देख पाई।

फिनलैंड की नॉरदन लाइट्स (ऑरोरा बोरिएलिस) आसमान में दिखने वाली सबसे खूबसूरत नेचुरल लाइट है। हाल ही में रकुल प्रीत सिंह ‘छतरीवाली’ में नजर आईं थीं।जल्द ही रकुल प्रीत सिंह, कमल हसन के साथ ‘इंडियन 2’ में नजर आएंगी।

संजय लीला भंसाली फिर बनाएंगे ‘इंशाअल्लाह’

बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ पर फिर से काम शुरू कर सकते हैं. संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ को लेकर व्यस्त हैं।चर्चा है कि भंसाली अपनी बंद हो चुकी फिल्म ‘इंशाल्लाह’ की शूटिंग को दोबारा शुरू करने पर विचार कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने सलमान खान को कास्ट किया था। बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली फिर से फिल्म ‘इंशाल्लाह’ पर काम शुरू करने वाले है। इस बार वह दूसरी स्टारकास्ट के साथ फिल्म की शूटिंग को शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 18 =