कोलकाता(Kolkata)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में लगातार बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार सुबह जारी बयान में कहा है कि कोलकाता में 24 घंटे के दौरान 28.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इसकी वजह से न्यूनतम तापमान गिरकर 22.5 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जो सामान्य से पांच डिग्री कम है। इसके अलावा अधिकतम तापमान भी महज 36.2 डिग्री सेल्सियस के करीब है जो सामान्य से केवल एक डिग्री सेल्सियस अधिक है। उधर, आज भी आसमान में बादल छाए हुए हैं।
कोलकाता के साथ हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में बारिश होने के आसार हैं। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कोचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कालिमपोंग में भी छिटपुट बारिश की वजह से मौसम सुहाना है।