train kolkata

मतदान कर्मियों के लिए विशेष ईएमयू ट्रेनें चलाएगा रेलवे

कोलकाता (न्यूज़ एशिया):  मतदान कर्मियों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए पूर्वी रेलवे (Eastern Railway) के सियालदह डिवीजन में विशेष ट्रेनें चलने की निर्णय लिया है। दक्षिण 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट के अनुरोध पर पूर्वी रेलवे के सियालदह डिवीजन ने बड़ी संख्या में लोकसभा चुनाव में लगे मतदान कर्मी की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 1 जून से 2 जून के बीच डायमंड हार्बर, कैनिंग और नामखाना से सियालदह (दक्षिण) तक कुछ विशेष ईएमयू ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

नामखाना-सियालदह स्पेशल 1 जून को रात 11:45 बजे नामखाना से रवाना होगी और 2 जून को दोपहर 02:20 बजे सियालदह पहुंचेगी। डायमंड हार्बर सियालदह स्पेशल 2 जून को दोपहर 01:00 बजे डायमंड हार्बर से रवाना होगी और दोपहर 02:27 बजे सियालदह पहुंचेगी।

Railways will run special EMU trains for polling personnel

कैनिंग-सियालदह स्पेशल 2 जून को दोपहर 01:00 बजे कैनिंग से रवाना होगी और दोपहर 02:05 बजे सियालदह पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेनें हॉल्ट और फ्लैग स्टेशनों समेत सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। साथ ही, 34165 बजबज-सियालदह ईएमयू लोकल 2 जून को दोपहर 12:05 बजे के बजाय दोपहर 12:30 बजे बजबज से रवाना होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *