रेलवे ने दोनों भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगाई

नयी दिल्ली। रेल मंत्रालय ने रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) और ग्रुप डी के लिए पहले चरण की परीक्षाओं को लेकर छात्रों के आंदोलन को देखते हुए दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने बिहार में हिंसक आंदोलन को देखते हुए एनटीपीएस के लिए दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा और ग्रुप डी के लिए पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा पर फिलहाल रोक लगाने का फैसला किया है।सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्रालय ने एक समिति गठित की है जो परीक्षा में उत्तीर्ण एवं अनुत्तीर्ण दोनों प्रकार के विद्यार्थियों की बातों को सुनेगी और तब अपनी रिपोर्ट रेल मंत्रालय को सौपेंगी। उसके बाद रेल मंत्रालय आगे का निर्णय लेगा।

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड की नन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाकर बिहार में अभ्यर्थियों और उनके समर्थकों का विरोध प्रदर्शन मंगलवार को और उग्र हो गया। दूसरे दिन सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, नवादा, बिहारशरीफ, आरा, बक्सर एवं भभुआ में उनके उपद्रव से ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा। पटना, समस्तीपुर और छपरा में भी विरोध प्रदर्शन किए गए। सीतामढ़ी में तोडफ़ोड़ और पथराव कर रही भीड़ को पुलिस ने हवाई फायरिंग कर हटाया। नवादा में सर्वाधिक नुकसान की खबर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =