तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : नाइट ड्यूटी एलाउंस की सीलिंग समेत विभिन्न मुद्दों पर पिछले कई महीनों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे खड़गपुर रेल मंडल के करीब ३५ स्टेशन मास्टरों ने बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और मांग पत्र कार्यालय में जमा कराया । स्मार पत्र की प्रतिलिपियां रेल महाप्रबंधक समेत विभिन्न अधिकारियों को भी प्रेषित की गई । यह प्रदर्शन आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के बैनर तले किया गया । नेतृत्व करने वालों में दक्षिण पूर्व रेलवे इकाई के महासचिव दिलीप कुमार , मंडल सचिव सरोज कुमार , वित्त सचिव सतीश कुमार तथा मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रसाद आदि शामिल रहे ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि स्टेशन मास्टर्स समेत सम स्तरीय कर्मचारियों के रात्रि कालीन भत्ते की सीलिंग का हम पिछले कई दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं । क्योंकि हम मानते हैं कि जब कर्तव्य के निर्वाह के लिए हम रात में जाग कर काम करते हैं तो हमें इसका भत्ता भी मिलना चाहिए । हमारी अन्याय मांगों में फ्रंट लाइनर स्टाफ होने के नाते ५० लाख का बीमा कवर भी शामिल है । हम रेलवे के निजीकरण और निगमीकरण के भी सख्त खिलाफ हैं , क्योंकि हमारा मानना है कि यह कर्मचारी और देश हित में कतई नहीं है । उन्होंने कहा कि आंदोलन के अगले चरण की घोषणा हम जल्द करेंगे ।