रेलवे मेंस कांग्रेस के पीएनएम सहित सभी कार्यक्रमों पर रेलवे प्रशासन ने लगाया प्रतिबंध

कोलकाता : दक्षिण पूर्व रेलवे जोन, कोलकाता के मुख्य कार्मिक अधिकारी (आई आर), महेंद्र कुमार प्रसाद ने 11 नवम्बर को आदेश जारी करके दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के पीएनएम सहित सभी कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगा दी। यह रोक 15 जनवरी 2021 तक जारी रहेगी।

इस प्रतिबंध का मुख्य कारण अलीपुर कोर्ट में मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों के बीच आपसी विवाद रहा। कोर्ट के फैसले के बाद रेलवे प्रशासन प्रतिबंध का यह कदम उठाया। ज्ञात हो कि इसे पूर्व भी मेंस कांग्रेस पर कोर्ट में विवाद के कारण पीएनएम सहित सभी कार्यक्रमों पर रोक लगी थी।

इस विषय पर दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त यूनियनें मजदूरों से प्राप्त चंदे से कुर्सी की लड़ाई में व्यस्त हैं जबकि मजदूरों पर रेलवे अधिकारियों द्वारा लगातार दमन बढ़ता जा रहा है।

इसका ज्वलंत उदाहरण आरओएच डिपो, बोकारो है, रेलवे प्रशासन द्वारा दमनकारी नीति अपनाकर कुछ रेलवे कर्मचारियो का जबरदस्ती स्थानान्तरण किया जा रहा है। इसका जोरदार विरोध दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मजदूर संघ द्वारा किया जा रहा है, जिसका नेतृत्व दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मजदूर संघ के महामंत्री पवन कुमार द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + eight =