रायगंज : 28वां उत्तर दिनाजपुर जिला पुस्तक मेला शुरू

राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने किया उद्घाटन

रायगंज, उत्तर दिनाजपुर । 28वां उत्तर दिनाजपुर जिला पुस्तक मेला मंगलवार से शुरू हो गया है। जिला पुस्तक मेले का शुभारंभ राज्य के पुस्तकालय मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मंत्री सिद्दीकुल्ला चौधरी के अलावा अल्पसंख्यक विकास एवं मदरसा मामलों के मंत्री गुलाम रब्बानी, शिक्षा राज्य मंत्री सत्यजीत बर्मन, उत्तर दिनाजपुर जिला परिषद अध्यक्ष कविता बर्मन, उत्तर दिनाजपुर जिलाधिकारी अरविंद कुमार मीणा, रायगंज पुलिस अधीक्षक जिला सना अख्तर सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

रायगंज के सुदर्शनपुर द्वारिका प्रसाद उच्च विद्याचक्र विद्यालय में आयोजित जिला पुस्तक मेला को लेकर पुस्तक प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। पुस्तक मेला परिसर में होर्डिंग्स, झंडे, बंदनवार, बैनर टांगे गए हैं। यह पुस्तक मेला 6 से 12 दिसंबर तक चलेगा।

मेले में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और सेमिनार होते हैं। उत्तर दिनाजपुर जिला पुस्तक मेले में राज्य भर से और यहां तक कि अन्य राज्यों से भी प्रकाशक अपने पुस्तकों के संग्रह के साथ उपस्थित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 4 =