राहुल को भारत का इतिहास पढ़ने की जरूरत : शाह

जोधपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें भारत के इतिहास को पढ़ने की जरुरत हैं। शाह ने आज यहां जोधपुर संभाग के बूथ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा भारत यात्रा पर निकले हैं, विदेशी जर्सी, विदेशी टीशर्ट पहनकर भारत जोड़ने निकले हैं। उन्होंने कहा, “मैं उनको एवं कांग्रेसियों को उनका संसद का वाक्य याद दिलाता हूंं जिसमें उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्र है ही नहीं, किस किताब में पढ़े हो।

यह तो वह राष्ट्र है जहां लाखों-लाखों लोगों ने सर कटवाकर भूमि को लाल करने का काम किया और हजारों बहनों ने अपने आप को सम्मान एवं देश के लिए जौहर कर जिंदा आग में झोक दिया।” उन्होंने कहा कि राहुल भारत जोड़ने निकले हैंं, लगता हैं उन्हें भारत का इतिहास पढ़ने की जरुरत हैं। उन्होंने कहा “राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यहां याद दिलाने आया हूं कि कि जनता से किए वायदों को पांच साल होने जा रहे है, भाजपा हिसाब मांग रही है कि श्री राहुल ने दस दिन में किसानों का कर्जा माफ की बात कही थी, क्या कर्जा माफ हुआ।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी सरकार में सम्पूर्ण देश में ढेर सारा विकास हुआ है और मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने देश में गुलामी की निशानियों को उखाड़ने का काम किया है। देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नई शिक्षा नीति लाई गई हैं। उन्होंने फिर मोदी सरकार को लाने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्ष 2024 में प्रदेश में लोकसभा की सभी सीटें मोदी की झोली में डालनी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का हाथ उठवाकर विजय संकल्प भी दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − 6 =