Img 20231106 Wa0048

रघुनाथ प्रसाद “गुस्ताख़” किये गये याद

रिसड़ा। रिसड़ा स्थित मेनका भवन में स्थानीय साहित्य प्रेमियों ने कमलापति पाण्डे “निडर”, अवधेश मिश्रा तथा ओमप्रकाश प्रजापति की अगुवाई में रविवार शाम विगत 24 अक्टूबर को दिवंगत हुए क्षेत्र के स्थापित कवि रघुनाथ प्रसाद “गुस्ताख” की स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। वरिष्ठ पत्रकार परमानन्द सिंह की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम का संचालन सूर्यकान्त चतुर्वेदी “मोहन” द्वारा किया गया।

उक्त अवसर पर जिले के ईएनटी विशेषज्ञ डॉक्टर राजकुमार चतुर्वेदी सहित, विश्वनाथ शर्मा, भागीरथी कुर्मी, लक्ष्मण रजक, चंद्रिका प्रसाद पाण्डे अनुरागी, रंजीत भारती, डॉ. शाहिद फरोगी, राम नाथ बेखबर, राम पुकार सिंह, रूपम महतो, चन्द्र भान गुप्ता, सत्यप्रकाश पाण्डे, डॉ. रामा शंकर सिंह सहित जिले के कई साहित्य प्रेमियों ने रघुनाथ प्रसाद “गुस्ताख़” जी के साथ अपने संस्मरण एवं मधुरिम यादों द्वारा अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। गुस्ताख़ जी की पुत्रियां वन्दना एवं बेबी ने समस्त साहित्य प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − twelve =