तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के डेबरा प्रखंड अंतर्गत राधामोहनपुर स्थित रामकृष्ण मिलन मंदिर विद्यायतन का रजत जयंती वर्ष समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
विवेकानन्द और श्री रामकृष्ण श्रीमां शारदामणि, रवीन्द्रनाथ टैगोर, नजरूल इस्लाम, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस , ईश्वर चंद्र विद्यासागर और अन्य महापुरुषों का भेष धारण किए स्कूली छात्रों द्वारा निकाले रंगारंग जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
स्वामी विवेकानन्द और ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमाओं का अनावरण और विवेक मंच का उद्घाटन हुआ। बेलूर रामकृष्ण मठ और मिशन के अछि परिषद के सदस्यों में से एक और स्वामीजी के पैतृक घर और सांस्कृतिक केंद्र के सचिव परम पूज्यपाद स्वामी ज्ञानलोकानंदजी महाराज ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विवेकानन्द अनुसंधान अभ्यास से जुड़े गोपेन्द्र नाथ चौधरी, कोलकाता एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता मदनमोहन माईती एवं शर्मा स्टील फर्नीचर के नेता एवं प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनुप कुमार मल्लिक उपस्थित थे।
इसके अलावा अन्य दिनों में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर क्षेत्र के किसान मित्रों के साथ उन्नत खेती पर प्रशिक्षण कार्यशाला, सर्दी के कपड़ों का वितरण, घर के बच्चों के पालन-पोषण में माता-पिता की भूमिका पर “अभिभावक सम्मेलन” हुआ।
आदर्श शिक्षा, रामकृष्ण मिशन संस्कृति संस्थान गोलपारक के परम पूज्यपाद स्वामी बेदस्वर्पानंदजी महाराज समारोह में उपस्थित थे ।क्षेत्र के युवाओं को नैतिक एवं मूल्यों की शिक्षा से जीवन निर्माण हेतु “युवा सम्मेलन” भी आयोजित हुआ।
रामकृष्ण विवेकानन्द शताब्दी महाविद्यालय के उपप्राचार्य परम पूज्यपाद स्वामी वेदानुरागानन्दजी महाराज, रहड़ा, रामकृष्ण भक्त “भक्त सम्मेलन” मंशाद्वीप रामकृष्ण मिशन विद्यालय के सचिव परम पूज्यपाद स्वामी स्तबप्रियानंदजी महाराज भी इस दौरान उपस्थित थे। प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किये गए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।