तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर तहसील के डेबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राधामोहनपुर रामकृष्ण मिलन मंदिर, में एक महान धार्मिक भक्त सम्मेलन आयोजित किया गया। इस धर्म सम्मेलन में गोलपार्क रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर के युवा विभाग के प्रमुख परम पूज्यपाद स्वामी इष्टब्रतानंदजी महाराज मुख्य वक्ता थे। श्री रामकृष्ण ने जीवन को आकार देने में श्रीमाँ और स्वामीजी की भूमिका पर एक अद्भुत भाषण दिया।
कार्यक्रम में रामकृष्ण विवेकानन्द की साधना के शोधकर्ताओं में से एक, गोपेन्द्र नाथ चौधरी ने समाज के निर्माण में रामकृष्ण संघ के महत्व के बारे में एक बहुत ही सुंदर भाषण दिया। इस अवसर पर असित कुमार हड़ , समीरन भौमिक, निशिकांत अधिकारी व सुकदेव साहा सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि अध्यात्म मनुष्य की अदम्य तृष्णा है, जो मनुष्य को सच्चा सुख प्रदान करता है। आखिर क्या वजह है कि तमाम भौतिक सुख के बावजूद आज समूचा विश्व शांति की तलाश में भटक रहा है। अध्यात्म हमें बताता है कि सच्चा सुख भोग विलास में नहीं बल्कि त्याग और सेवा समर्पण में है।