पीवी सिंधु ने स्पिनी के साथ की साझेदारी, सिंधु होंगी #स्क्वैड स्पिनी की कैप्टन

सिंधु : ”उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने के लिए स्पिनी की पारदर्शिता, पक्के इरादे और प्रतिबद्धता ने मुझे ब्राण्ड के साथ जुड़ने के लिए प्रेरित किया’

मुम्बई, 27 अक्टूबर, 2021: सैकण्ड हैण्ड कारों की खरीद एवं बिक्री के लिए फुल स्टैक ऑनलाईन-टू-ऑफलाईन प्लेटफॉर्म स्पिनी ने आज जानी-मानी बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु के साथ साझेदारी की है, जो स्क्वैड स्पिनी की कैप्टन होंगी। युवा भारतीयों के लिए कार की खरीद-बिक्री के अनुभव को आसान एवं सहज बनाकर उनके सपनों एवं महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के दृष्टिकोण के साथ ब्राण्ड ने यह साझेदारी की है।

इस पहल के माध्यम से स्पिनी युवा भारतीयां को अपनी महत्वाकांक्षाओं को हासिल करने के लिए प्रेरित करना चाहता है। उनकी कॉम्पीटिशन जर्सी पर स्पिनी का लोगो इसी दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।

एसोसिएशन के बारे में बात करते हुए पीवी सिंधु ने कहा, ”स्पिनी एक बेहतरीन ब्राण्ड है और स्क्वैड स्पिनी की एक कैप्टन के रूप में ब्राण्ड के साथ जुड़ना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। यह देखकर अच्छा लगता है कि अपनी पारदर्शी प्रक्रियाओं के चलते किस तरह ब्राण्ड ने उपभोक्ताओं का भरोसा जीता है। अगर मेरा परिवार स्पिनी के माध्यम से सैलराईट के साथ कार बेचना चाहता है- तो मैं जानती हूं कि हम बिक्री की प्रक्रिया और इससे जुड़े लोगों में पूरा भरोसा होने के बाद ही अपनी कार बेचेंगे। स्पिनी ऐसा ही भरोसा अपने उपभोक्ताओं को देता है। इसीलिए मैंने ब्राण्ड के साथ जुड़ने का फैसला लिया।’

स्क्वैड स्पिनी की एक कैप्टन के रूप में सिंधु का स्वागत करते हुए नीरज सिंह, थ्वनदकमत ंदक ब्म्व् स्पिनी ने कहा ”हमारा मानना है कि पीवी सिंधु आज के दौर के भारतीयों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। जिस तरह पीवी सिंधु ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्यों एवं महत्वाकांक्षाओं को हासिल किया है, वे पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके मजबूत इरादे और धैर्य के गुण हमारे ब्राण्ड की तरह है, हम भी ऐसे ही मजबूत इरादों के साथ उपभोक्ताओं को कार की खरीद-बिक्री का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। पीवी सिंधु के साथ इस एसोसिएशन को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं और स्क्वैड की नई कैप्टन के रूप में उनका स्वागत करते हैं।’

सिंधु ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, ”मेरी ज़्यादातर यात्राएं कार में ही होती हैं, फिर चाहे प्रेक्टिस सेशन के लिए जाना हो या परिवार के साथ रोड ट्रिप या लोंग ड्राइव पर। पर्सनल कार परिवहन का सुरक्षित एवं सुविधाजनक विकल्प है, ऐसे में कार की खरीद-बिक्री में भरोसा होना बहुत ज़रूरी है। ब्राण्ड पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता के द्वारा भरोसे को सुनिश्चित करता है, जो उपभोक्ताओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं स्पिनी के द्वारा खरीददारों और विक्रेताओं को आधुनिक समाधान उपलब्ध कराने और उनके शानदार ट्रैक रिकॉर्ड से बेहद प्रभावित हूं।’

पीवी सिंधु को स्पिनी के उपभोक्ता उन्मुख प्रयासों पर पूरा भरोसा है, उनके परिवार ने सिंधु की कार को स्पिनी के माध्यम से सैल राईट के साथ ही बेचा था, वो भी इस एसोसिएशन से बहुत पहले। जिसे स्पिनी प्लेटफॉर्म पर सूचीबद्ध किया जाएगा। उनकी कार की बिक्री से आई राशि को सुचित्रा बैडमिंटन एकेडमी को दान में दिया जाएगा, यह संस्थान हैदराबाद में प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों को सहयोग प्रदान करता है। इस संस्थान में वे सालों तक ट्रेनिंग लेती रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =