पूर्व मेदिनीपुर : विश्व नर्स दिवस पर मरीजों के बीच फल व मिठाई वितरित

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : 12 मई फ्लोरेंस नाइटेंगेल का 203वां जन्मदिन है। इस दिन को विश्व नर्स दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। पूर्व मेदिनीपुर जिले के तमलुक जिला अस्पताल, जानूबसान ब्लॉक, मयना ग्रामीण तथा कोलाघाट ग्रामीण अस्पताल की नर्सों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने इस दिन को अत्यंत सम्मान के साथ मनाया। फ्लोरेंस नाइटिंगेल का चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण के साथ ही सभी को बैज पहनाया गया।

कई अस्पतालों में मरीजों को मिठाई और फल बांटे गए। दूसरी ओर डॉ. नॉर्मन बेथ्यून मेमोरियल ट्रस्ट ने भी मेचेदा ट्रस्ट भवन में फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण सहित विभिन्न समारोहों के माध्यम से इस दिन का पालन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विश्वनाथ पड़िया ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की निष्ठा और आदर्शों से अनुप्राणित होते हुए मरीजों की निस्वार्थ सेवा का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − one =