तारकेश कुमार ओझा, कोलाघाट । बिजली उपभोक्ता संगठन ऑल बंगाल इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आज बिजली दरों में 14 प्रतिशत की कटौती, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने, लोड शेडिंग में कमी, कृषि क्षेत्र में मुफ्त बिजली, घरेलू ग्राहकों को कम से कम 100 यूनिट बिजली की छूट देने सहित अन्य मांगों को बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया। मांगों को लेकर उपभोक्ता संघ (अबेका) के सदस्यों द्वारा द्वारा पांशकुडा कस्टमर केयर सेंटर के स्टेशन प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।
संगठन के पूर्व मेदिनीपुर जिला सचिव प्रदीप दास, नारायण चंद्र नायक और पांशकुडा जोनल कमेटी के सचिव सुधीर माईती और निलय खालुआ ने प्रदर्शन और प्रतिनियुक्ति का नेतृत्व किया। मांगों को लेकर कोलाघाट विवेकानंद मोड़ और तमलुक अस्पताल मोड़ पर भी प्रदर्शन हुए। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष प्रो. जयमोहन पाल भी मौजूद रहे। मांगे ना माने जाने पर बड़े पैमाने पर आंदोलन की घोषणा की गई।