पूर्व मेदिनीपुर : स्कूल खोलने की मांग पर एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम

अमितेश, खड़गपुर : कॉरोना जैसे महामारी और यास चक्रवात तूफान से पूर्व मेदिनीपुर जिले सर्वाधिक प्रभावित हुआ। इसके बावजूद सरकार द्वारा माध्यमिक – उच्च माध्यमिक में छात्रों द्वारा फॉर्म भरने के लिए जा रहे पैसे को वापस करने और कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रख कर स्कूल खोलने जैसी मांगो को लेकर छात्र संगठन एआईडीएसओ कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मेदिनीपुर जिले के पांच स्थान कांथी, एगरा, भगवानपुर, महिषा दल और नोनाकुरी बाजार में सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

संगठन के जिला समिति सचिव विश्वजीत रॉय ने कहा कि विभिन्न प्रशासनिक स्तरों पर विरोध प्रदर्शन के बाद भी जब कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई तब हमें सरकार ने सड़क जाम करने को मजबूर कर दिया।

अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो आने वाले समय में हम सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे क्योंकि कोरोना काल और यास तूफान से लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है । ऐसे में उनसे शुल्क लिया जाना गलत है । कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोलना भी जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + eight =