पूर्व मेदिनीपुर : होजियारी श्रमिकों की मजदूरी पर हुआ समझौता

अमितेश कुमार ओझा, खड़गपुर : आखिरकार होजियारी श्रमिकों के पारिश्रमिक पर सरकार द्वारा निर्धारित दर से मालिक एसोसिएशन तथा श्रमिक यूनियन के बीच समझौता हो गया । रविवार को देऊलिया में दोनों पक्षों के बीच बैठक हुई , जिसमें समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। जिसके तहत २०१९ के लिए पूर्व निर्धारित रेट पर 4 .50 प्रतिशत वृद्धि पर सहमति बनी। बैठक में मालिक पक्ष की ओर से गणेश कांडार व प्रणव नायक जबकि यूनियन की ओर से मधुसूदन बेरा और नेपाल बाग उपस्थित रहे ।

बता दें कि विगत २०१९ , २०२० और २०२१ में राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी बढ़ाए जाने के बावजूद होजियारी श्रमिकों पर यह लागू नहीं हो पाया था। लिहाजा इसे लेकर यूनियन की ओर श्रम विभाग को स्मार पत्र भेजा गया था। जिसकी प्रतिलिपि जिला प्रशासन के श्रम विभाग में भी जमा कराई गई थी। इसके बाद ही समझौते की पृष्ठभूमि तैयार हुई। तय हुआ कि विगत २० अप्रैल से वृद्धि लागू होगी , जिसका लाभ श्रमिकों को होगा।

हालांकि यूनियन इससे भी संतुष्ट नहीं है। यूनियन नेताओं का कहना है कि कोरोना काल में भरण पोषण होजियारी श्रमिकों के लिए खासा मुश्किल होता जा रहा है । इसे लेकर हम जल्दी ही नए श्रम मंत्री से मुलाक़ात करेंगे । समझौते को लेकर कोलाघाट के बरदाबाड़ प्राथमिक विद्यालय में श्रमिकों की सभा आयोजित हुई , जहां वरिष्ठ नेता नारायण चंद्र नायक आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + two =