Protests continue in Railnagari against Kolkata incident

कोलकाता कांड के खिलाफ रेलनगरी में प्रदर्शन जारी

खड़गपुर : राजनीतिक घमासान के बीच कोलकाता स्थित आरजी कर अस्पताल कांड के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर समेत सहित विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन होते रहे। खड़गपुर कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया।

छात्रों ने कॉलेज के बाहर नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया और एक विशाल जुलूस निकाला। जुलूस खड़गपुर कॉलेज से इंदा मोड़ तक आया। जुलूस के अंत में पूर्व छात्र सैयद सद्दाम अली व छात्रा प्रिया सेन ने भाषण दिया।

अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि आर जी कर मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं।  इससे मामला दिनोंदिन संदिग्ध होता जा रहा है। इस जघन्य मामले में अविलंब खुलासा और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =