Protests continue in Kharagpur against Kolkata incident

कोलकाता कांड के खिलाफ खड़गपुर में प्रदर्शन जारी

खड़गपुर : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित आर.जी.कर अस्पताल की द्वितीय वर्ष की पीजी प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या की न्यायिक जांच में सभी दोषियों को तत्काल अनुकरणीय सजा देने की मांग की गई और 14 अगस्त को महिला रात्रि अधिकार दिवस पर अस्पताल में क्रूर तांडव के विरोध में पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट के साहपुर से बीडीओ कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला गयाI

जुलूस में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी समेत महिलाएं, नागरिक शामिल हुए।  प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और कोलाघाट ब्लॉक कमेटी ऑफ हॉस्पिटल्स एंड पब्लिक हेल्थ प्रोटेक्शन ऑर्गनाइजेशन ने विरोध मार्च का आयोजन किया।

अर्जुन घोराई, दिलीप माईती, निताई बेरा आदि ने इसमें भाग लिया। प्रदर्शनकारियों ने सभी वर्गों के लोगों से इस घृणित घटना के खिलाफ बोलने का आह्वान कियाI

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =