तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : राजनीतिक दल सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर आफ इंडिया ( कम्युनिस्ट ) के श्रमिक संगठन ए आइ टी यू सी ने दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया है । कृषि कानून व विद्युत बिल रद करने की मांग के साथ सोमवार को एआइयूटीयूसी की पश्चिम मेदिनीपुर जिला समिति की ओर से जिला मुख्यालय मेदिनीपुर में जुलूस निकाला। मांगों के समर्थन में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान विद्युत बिल और कृषि कानून की प्रतिलिपियां जलाई गई। संगठन के प्रदेश सचिव गौरीशंकर दास ने प्रतिलिपियों को आग लगाई। इसके पहले मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्टररेट पहुंचे। इस दौरान कृषि कानून और विद्युत बिल को फौरन रद करने की मांग की गई।
जुलूस की समाप्ति पर पथसभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता गौरी शंकर दास, जिला सचिव पूर्ण चंद्र बेरा व जिला कमेटी सदस्य दिनेश चंद्र मेइकाप ने कहा कि किसानों का सर्वनाश कर सरकार ने कारपोरेट जगत के लिए यह कृषि कानून लाया है। बेचारे कम पढ़े – लिखे किसान भी सरकार की मंशा को समझ रहे हैं। यही वजह है कि वे इस काले कानून को पूरी तरह से रद करने की मांग पर अटल हैं। हमारा पूर्ण समर्थन किसानों के साथ है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए निजीकरण समेत देश हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर हमारा आंदोलन जारी रहेगा। उन्हें जनता का आशीर्वाद चाहिए।