तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : एआइयूटीवाइसी अनुमोदित कांटरैक्चूयल बैंक इम्पलायज यूनिटी फोरम ने राष्ट्रीयकृत बैक के एटीएम से करीब चार हजार से भी अधिक केयरटेकरों की छंटनी पर कड़ा विरोध जताया है। फोरम के पश्चिम बंगाल प्रदेश शाखा के महासचिव गौरी शंकर दास ने कहा कि ऐसी चर्चा है कि राज्य से करीब चार हजार ऐसे कर्मचारियों को हटाने की तैयारी है। इसके खिलाफ २४ घंटा व्यापी एटीएम हड़ताल का आह्वान किया था,
जो पूरी तरह से सफल रहा। इसके लिए हम आंदोलनकारी कर्मचारियों के साथ ही जनता के भी आभारी हैं, जिन्होंने हमें सहयोग दिया। इस आंदोलन को व्यापक बनाए जाने की आवश्यकता है, क्योंकि यह सैकड़ों परिवारों के भविष्य से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि दूसरी यूनियनें भी इस मामले में हमारे साथ हैं। मांगे न माने जाने पर वृहतर आंदोलन छेड़ा जाएगा ।