खड़गपुर ब्यूरो: बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं पर क्रूर अत्याचार, लूटपाट, आगजनी और हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण प्रभु की रिहाई की मांग को लेकर पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर में बंगाली हिंदू सुरक्षा समिति की ओर से प्रतिवाद सभा का आयोजन किया गया।
ज्ञातव्य है कि बांग्लादेश की स्थिति के विरोध में राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन शुरू हुआ और उस आंदोलन में मेदिनीपुर का नाम भी जुड़ गया। मेदिनीपुर के क्रांतिकारी शहीद खुदीराम बोस के जन्मदिन पर शहर के पंचुरचक में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर विरोध जुलूस शुरू हुआI
इस सभा में बीजेपी प्रवक्ता देवजीत सरकार समेत मेदिनीपुर शहर के हिंदू समुदाय के प्रमुख सदस्य मौजूद थे I बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सभी लोग शामिल हुए I
इसके अलावा दिन की इस बैठक से चिन्मयकृष्ण प्रभु की बिना शर्त जमानत की मांग भी उठी I वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश के अस्तित्व में आने में भारत की बड़ी भूमिका हैI
इसके मुक्ति युद्ध में हिंदुओं ने भी बड़ी आहुति दी I लेकिन आज उन्हीं पर अत्याचार हो रहा है I विश्व समुदाय को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।