संवाददाता : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत कोलाघाट के वृंदावनचक स्थित ग्राम पंचायत दफ्तर के सामने मंगलवार को प्रवासी श्रमिकों से जुड़ी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया . जिसके माध्यम से प्रवासी श्रमिकों का समुचित रजिस्टर तैयार करने , उन्हें कूपन के माध्यम से खाद्य सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई . स्मार पत्र सौंपने गए प्रतिनिधि मंडल में अचिंत मंडल , दीपक घांटा तथा वरुण माईती आदि शामिल रहे .
प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में प्रवासी श्रमिक उपस्थित रहे . वक्ताओं ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था होने तक प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाना चाहिए। वहीं आपात स्थिति में उन्हें साढ़े सात हजार रुपये महीना भत्ता भी दिया जाना चाहिए। अन्यथा बड़े स्तर पर आंदोलन होगा .