संवाददाता : खड़गपुर के पोर्टर खोली में अतिक्रमण हटाने गए दस्ते को विरोध के चलते बैरंग लौट जाना पड़ा . बता दें कि रेल इलाके में स्थित २२ बस्तियों को तोड़ने के बाबत पिछले कुछ दिनों से कार्रवाई चल रही है . मंगलवार को दस्ते के पोर्टर खोली पहुंचने और कार्रवाई शुरू करने की सूचना पर तृणमूल कांग्रेस नेता , सभासद और पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी देवाशीष चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इसका विरोध किया .उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जब हर तरफ अफरा – तफरी की स्थिति है , तब इस प्रकार की कार्रवाई गलत है .
उन्होंने कहा कि बस्तियों के मामले में संगठन की ओर से घोषित बुधवार का पूर्व निर्धारित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा . बता दें कि बस्ती बचाओ समिति की ओर से पहले इस कार्यक्रम की घोषणा की गई थी . कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी का एक धड़ा इसके पक्ष में नहीं है , लेकिन चौधरी ने इसे गलत बताते हुए कहा कि धरना – प्रदर्शन पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत होगा .