रेलवे का निजीकरण नहीं होने देंगे 

खड़गपुर, संवाददाता : आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में लगातार वृद्धि के साथ ही रेलवे के निजीकरण की कोशिशों के  खिलाफ ट्रेड यूनियनों ने जम कर हुंकार भरी। खड़गपुर के साउथ साइड स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष किए गए इस विरोध प्रदर्शन में इंटक, एटक और सीटू कार्यकर्ता शामिल रहे।
नेतृत्व देने वालों में विप्लव भट, प्रबीर गुप्ता, वासु बनर्जी, नं टू मंडल, सबुज घोड़ाई, अमिताभ नंदी तथा तपन कुमार बोस आदि शामिल रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों को बर्बाद करने के बाद अब भाजपा की नजर रेलवे पर है। इसके निजीकरण की कोशिश चल रही है, जिसे हम किसी भी सूरत में सफल नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + fourteen =