मनीषा झा, खड़गपुरः दुर्गा मंदिर, गोलबाजार की स्थापना सन् 1925 हुई थी। इस वर्ष दुर्गा मंदिर अपनी स्थापना के शताब्दी वर्ष का जश्न मना रही है। इस अवसर पर कमिटि ने दुर्गा पूजा के समय अनेकानेक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया है। दुर्गा पूजा की समाप्ति पर कमिटि ने 28 अक्टूबर को कालीपूजा सम्मेलनी मनाने का निर्णय लिया।
इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए खड़गपुर के उभरते सितारे अनन्या नाग को संगीत कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है।
गौरतलब हो कि 16 वर्षीय अन्न्या नाग खड़गपुर निवासी अपूर्व नाग एवं जयंती नाग की सुपुत्री है। इन्होंने सन् 2022 में सारे गा मा पा में भाग लिया था तथा 2023 में आकाश आठ के द्वारा संचालित कार्यक्रम “गुड मार्निंग आकाश” का हिस्सा थी।
कार्यक्रम की रुपरेखा निम्न हैः- 28 अक्टूबर सोमवार, संध्या 7.30 बजे से, आकाश आठ के सुप्रसिद्ध गायिका अन्नया नाग की प्रस्तुति।
इस अवसर पर पूजा अध्यक्ष खड़गपुर कारखाना के उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (डीजल), आशुतोष कुमार ने खड़गपुरवासियों एवं रेलवे कर्मचारियों से आवाहान किया कि गोलबाजार स्थित दुर्गा मंदिर 28 अक्टूबर को कालीपूजा सम्मेलनी में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।