तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत शालबनी के गोदापियाशाल स्थित डालमिया सीमेंट कंपनी ने अपना चतुर्थ वार्षिक आडिट रिपोर्ट प्रस्तुत किया। 1939 से शुरू यह सीमेंट कंपनी हर साल 27 मीट्रिक टन सीमेंट का उत्पादन करती है। देश की अग्रणी वाणिज्यिक संस्थानों में शामिल यह कंपनी तेल कुआं, रेल स्लीपर और बंदरगाह निर्माण का कार्य भी करती है।
31 मार्च 2020 को पेश ऑडिट रिपोर्ट में दावा किया गया कि वित्त वर्ष में कंपनी ने 203 करोड़ रुपयों का इंसंटीव हासिल किया है। जबकि 409 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। 53 लाख शेयरों की बिक्री से 271 करोड़ रुपये की आय का दावा भी कंपनी की ओर से जारी विग्यप्ति में किया गया है।
वाई बैक के मद में 500 करोड़ रुपये दिखाए गए हैं। डालमिया भारत संस्थान का मुरली ग्रुप ने अधिग्रहण किया है। राजगांगपुर क्लिनिकर लाइन में परीक्षण मूलक उत्पादन शुरू हुआ है। कंपनी के मुताबिक कोरोना काल और लॉक डाउन में देश के विभिन्न भागों में स्थित 12 कारखानों में स्वाभाविक उत्पादन वृद्धि छह माह पीछे कर दी गई है।