निर्माता व निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान सम्मानित

काली दास पाण्डेय, मुंबई। मुम्बई के अंधेरी स्थित मेयर हॉल में पिछले दिनों भारतीय मानव सेवा संगठन के बैनर तले राजश्री वर्मा द्वारा आयोजित दादासाहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान समारोह में फिल्म निर्माता व निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान को संगीतकार दिलीप सेन, यूनियन लीडर बी एन तिवारी, एसीपी संजय पाटिल, कॉमेडियन सुनील पाल और अभिजीत राणे की उपस्थिति में दादासाहेब फाल्के भारत गौरव सम्मान अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।

विदित हो कि पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी डॉ. कृष्णा चौहान न केवल एक कामयाब फ़िल्म निर्देशक एवं चर्चित समाज सेवक हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी माने जाते हैं।

इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहायक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है। नवोदित प्रतिभाओं को अवसर देने में अग्रणी डॉ. कृष्णा चौहान को एसीपी संजय पाटिल और अभिनेत्री टीना घई के द्वारा मॉम डैड अवार्ड्स (2024) से भी नवाजा जा चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + ten =