प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी को मिला उच्चतर शिक्षा में प्रशासनिक प्रतिभा के लिए स्वामी विवेकानंद नेशनल अवार्ड

कोलकाता। एक उपदेश मीडिया द्वारा आयोजित एजुकेशन एक्सीलेंस कांक्लेव में ताज सिटी सेंटर न्यू टाउन, कोलकाता में हुए कार्यक्रम में भारत के प्रमुख शिक्षाविदों ने इस सेमिनार में भाग लिया। उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथि विश्वजीत बरका कोटी सेक्रेटरी नॉर्थ ईस्ट इंडिया वीडियो सेशन ट्रस्ट ने दीप प्रज्वलित किया साथ में प्रो. दिलीप शाह, डॉ. राजीव सेनगुप्ता, डॉ. अभिषेक पसारी, डॉ. ब्रतती भट्टाचार्य, डॉ. कमलेश कुमार जायसवाल, प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी आदि अतिथियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर डगलस मेमोरियल हायर सेकेंडरी का परफॉर्मेंस हुआ। कू आदित्य ग्रुप की कस्तूरी केजरीवाल ने विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य विषय पर अपने विचार रखते हुए बीज वक्तव्य दिया। बीज वक्तव्य के बाद दो सेशनों में शिक्षाविदों ने अपने-अपने विषयों पर वक्तव्य दिया।

प्रथम सेशन में देश भर से आए शिक्षाविदों ने भाग लिया। प्रथम सेशन की मॉडरेटर ब्रतती भट्टाचार्य डायरेक्टर जीआईसी मैनेजमेंट एजुकेशन रहीं।इस सेशन के प्रमुख वक्ताओं में भवानीपुर कॉलेज एजुकेशन सोसाइटी के रेक्टर और डीन प्रोफेसर दिलीप शाह, सुनीता सेन प्रिंसिपल बीएसएस स्कूल, जोइता मजूमदार प्रिंसिपल डीपीएस बारासात, डॉ. राजीव सेनगुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोग्राम डायरेक्टर एम आई टी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे, डॉ. अभिषेक पसारी पेरेंटिंग और लाइफ कोच फाउंडर माय शिशु, कमलेश कुमार जायसवाल एडवाइजर सहोदय कांप्लेक्स मुर्शिदाबाद प्रिंसिपल डीपीएस फरक्का, मानव कुमार दे प्रेसिडेंट सहोदय स्कूल परिसर मुर्शिदाबाद लिटर जी स्कूल बहरमपुर शिक्षाविदों ने विषय रे डिजाइनिंग के 12 एजुकेशन टू प्रिपेयर इन स्टूडेंट्स फॉर हायर एजुकेशन एंड बियोंड विषय पर अपने वक्तव्य रखे।

भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज के प्रोफेसर दिलीप शाह ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए k12 शिक्षा और उसके परे विद्यार्थियों को उच्चतम शिक्षा के लिए उसमें परिवर्तन करते हुए किस तरह से तैयारी करवाई जाए इस विषय पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे। अपने वक्तव्य में उन्होंने उच्चतम शिक्षा के लिए उद्योग और व्यापार को कॉलेज के साथ जोड़ने पर जोर दिया और भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज इसके लिए कई महत्वपूर्ण फेकल्टी के विकास की बात कही।सीए और बीकॉम के विषयों पर भी विचार व्यक्त किया।

भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज की प्रातः कालीन कॉमर्स सत्र की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मीनाक्षी चतुर्वेदी को शिक्षा के क्षेत्र में एक उपदेश के डायरेक्टर गगनदीप द्वारा प्रशासनिक कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ अवार्ड स्वामी विवेकानंद नेशनल अवार्ड 2024 प्रदान किया गया। इस अवसर पर आलोक टिबरेवाल ने बिरला हाई स्कूल कोलकाता की डायरेक्टर मुक्ता नयन और लक्ष्मीपति सिंघानिया एकेडमी कोलकाता की डायरेक्टर मीना काक को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया जिनका परिचय हर्षित चोखानी ने दिया।

द्वितीय सत्र में रजत गुप्ता बिजनेस एक्सपेंशन हेड एट जॉब्स इन एजुकेशन में एजुकेशन सेक्टर में एआई को कैसे अपनाएं बताया। फोर्स मोटर के क्षेत्रीय मैनेजर अमोल जलाली ने प्रयोगशालाओं पर जोर दिया। सौरभ कुमार को फाउंडर सीटीओ एक्स रोबोटिक्स जिन्होंने अपने स्कूल के ट्रांसफॉर्म पर बात की, विनायक शर्मा ऑपरेटिंग ऑफिसर प्रिंस म्यूजिक एजुकेशन के प्रमुख ने टॉरेंट्स म्यूजिक एजुकेशन द्वारा स्कूलों में संगीत की शिक्षा को कैसे बढ़ाए इस पर अपने विचार साझा किया। वहीं डॉ. अभिषेक पसारी माय शिशु के फाउंडर ने प्रेगनेंसी पेरेंटिंग और चाइल्ड केयर पर विचार रखें।

दीक्षित मेहता को हेड बिजनेस डेवलपमेंट डॉ. राजीव सेनगुप्ता एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोग्राम डायरेक्टर अंकित खंडेलवाल, गार्गी दत्त, साग्निक बनिक, अजंता शूज की मैनेजिंग डायरेक्टर कीर्ति धानुका बिजनेस डेवलपमेंट पम्मी श्रीवास्तव इप्सों इंडिया हरी और सिमरन स्कूल एड्स के फाउंडर्स जय बागड़ी एस्पिरेशनल टूर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों को साथ जोड़कर ब्रिटिश और यूरोपीय शिक्षा पद्धति को जोड़ने पर कार्य कर रहे हैं।

वहीं द्वितीय पैनल डिस्कशन का विषय था द चेंजिंग लैंडस्केप ऑफ़ एजुकेशन इन इंडिया, इसके मॉडरेटर शिक्षाविद श्री हर्षित चोखानी रहे। इस सेशन में मुक्ता नयन, मीना काक, संगीता टंडन, दमयंती मुखर्जी, टेरेंस जॉन, मधुमिता सेनगुप्ता ने अपने विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस सेशन में सोनिया गिडला प्रेसिडेंट और प्रिंसिपल डग्लस मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा बीज वक्तव्य दिया गया। जिसमें इंटेलिजेंस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्कूल असेसमेंट विषय पर उन्होंने अपनी बात रखी। डॉ. वसुंधरा मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 8:45 से संध्या 5:00 तक ताज सिटी सेंटर न्यू टाउन, कोलकाता में 27 जुलाई को संपन्न हुआ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 3 =