भगवान जगन्नाथ पर पात्रा की टिप्पणी के लिए प्रधानमंत्री माफी मांगें: कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा भगवान जगन्नाथ के संदर्भ में की गई टिप्पणी की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान करने का पाप हुआ है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह दावा भी किया कि भाजपा के लोगों ने हिंदू देवी-देवताओं को प्रधानमंत्री मोदी के बताकर कई बार आस्था का अपमान किया है।

पात्रा ने सोमवार को टेलीविजन चैनलों से बातचीत में कहा था कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भक्त हैं। पात्रा ने बाद में स्पष्ट किया था कि यह सिर्फ जुबान फिसलने के कारण हुआ और वह यह कहना चाहते थे कि प्रधानमंत्री भगवान जगन्नाथ के परम ‘भक्त’ हैं।”

पुरी लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी संबित पात्रा ने विभिन्न वर्गों से आलोचनाओं के बाद माफी मांगी है और मंगलवार से तीन दिन तक उपवास रखकर प्रायश्चित करने की घोषणा की है।

सुप्रिया ने संवाददाताओं से कहा, ”भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पुरी से लोकसभा उम्मीदवार संबित पात्रा ने महाप्रभु भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताया है। इस बयान की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। वहीं, जब इसका विरोध होने लगा तो वे उपवास कर झूठी माफी मांगने की बात कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, ”ऐसा पहली बार नहीं है जब भाजपा ने हिंदू देवी-देवताओं को नरेंद्र मोदी के समकक्ष खड़ा कर उनका अपमान किया है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भाजपा आधिकारिक हैंडल से एक फोटो पोस्ट की गई थी, जिसमें श्रीराम एक बच्चे के रूप में हैं और नरेंद्र मोदी उनकी उंगली पकड़कर उन्हें ले जा रहे हैं।”

उन्होंने दावा किया, ” प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या में श्रीराम से बड़े कट-आउट नरेंद्र मोदी के लगाए गए थे। चंपत राय ने नरेंद्र मोदी को भगवान विष्णु का अवतार बता दिया था। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने नरेन्द्र मोदी को भगवान का अवतार बताया था। भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने नरेंद्र मोदी को भगवान श्रीराम का अंश बताया था। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने नरेन्द्र मोदी की तुलना भगवान से की थी। भाजपा नेता साक्षी महाराज ने नरेंद्र मोदी को भगवान राम बता दिया था।”

सुप्रिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे दुष्प्रचार से नरेंद्र मोदी इतने आत्ममुग्ध हो गए हैं कि खुद को ईश्वर का दूत कहने लगे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता का कहना था, ”इतिहास में ऐसा दुष्प्रच्रार पहले भी देखा गया है। हिटलर भी खुद को ईश्वर का स्वरुप बताता था और किम जोंग उन भी खुद में दैवीय शक्ति बताता है।”

उन्होंने कहा कि संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को मोदी का भक्त बताया, लेकिन जब कोहराम मचा तो कहने लगे कि उनकी जुबान फिसल गई थी। सुप्रिया ने कहा कि आज मीडिया चुप क्यों है? उन्होंने मांग की, ”करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान हुआ है। यह पाप है। इसके लिए प्रधानमंत्री को माफी मांगनी चाहिए।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *