नई दिल्ली। Corona in India : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीका, ऑक्सीजन और दवाइयों की तरह ही प्रधानमंत्री भी गायब हैं और केवल इधर-उधर तस्वीरों में ही दिख रहे हैं। उन्होनें ट्वीट कर कहा, “वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां वहां के फोटो। बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं। बुनियादी समस्याएं अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं।
इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे? जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं।”केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद कोविड के टीके, ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। गुरुवार को, भारत में कोरोना के 3.62 लाख मामले सामने आए और इस दौरान 4120 लोगों की मौत हो गई।