मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर बैंकिंग , वित्त, कैपिटल गुड्स और ऑटो जैसे समूहों में हुयी बिकवाली के कारण शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.14 अंक टूटकर 57595.68 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 22.90 अंक उतरकर17222.75 अंक पर रहा। बीएसई में दिग्गज कंपनियों में जहां बिकवाली देखी गयी वहीं छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का जोर रहा, जिससे मिडकैप 0.34 प्रतिशत बढ़कर 23875.61 अंक पर और स्माॅलकैप 0.16 प्रतिशत उठकर27892.67 अंक पर रहा।
बीएसई में शामिल समूहों में से बैंकिंग 1.69 प्रतिशत, वित्त 1.30 प्रतिशत, सीडी 1.58 प्रतिशत, ऑटो0.54 प्रतिशत और एफएमसीजी 0.03 प्रतिशत की गिरावट में रहा। बढ़त में रहने वाले समूहों में धातु 1.61 प्रतिशत, तेल एवं गैस 1.13 प्रतिशत, टेक 1.13 प्रतिशत, आईटी 1.01 प्रतिशत और हेल्थकेयर 1.0 प्रतिशत प्रमुखता से शामिल है।
बीएसई में शामिल कंपनियों में से 3505 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1998 लाल निशान में और 1392 हरे निशान में रही जबकि 115 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वैश्विक स्तर पर मिलाजुला रूख देखा गया। हांगकांग का हैंगसेंग 0.94 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 प्रतिशत और जर्मनी का डैक्स 0.05 प्रतिशत टूट गया जबकि जापान का निक्केई 0.25 प्रतिशत ओर ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24 प्रतिशत की बढ़त में रहा।