कोलकाता : पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, (Pranab Mukherjee) का निधन हो गया। दिल्ली के कैंट आर्मी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे लंग्स इन्फेक्शन की समस्या से जूझ रहे थे। काफी दिनों से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने इसकी पुष्टि की।
इससे पहले रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी थी कि पूर्व राष्ट्रपति ब्रेन सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
राजधानी दिल्ली के कैंट आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल में प्रणब मुखर्जी की गहन देखभाल की जा रही थी। वह गहरे कोमा में थे।