सिलीगुड़ी। उत्तर बंगाल पौष मेला 23 दिसंबर से शुरू हो रहा है। मेले के 14वें साल में इस वर्ष लोगों के लिए कई आकर्षण होंगे। उत्तर बंगाल पौष मेला ट्रस्ट के सदस्यों ने सोमवार को सिलीगुड़ी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। हर वर्ष कि भांति इस बार भी मेला सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क से सटे महानंदा नदी के तट पर लगेगा। हर स्टॉल पर तरह-तरह के व्यंजन होंगे।
मेला 23 दिसंबर से शुरू होगा जो अगले साल दो जनवरी तक चलेगा। आयोजकों ने कहा कि मेले में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। गौरतलब है कि कोरोना की वजह से पिछले दो दाल से पौष मेला का आयोजन नहीं हुआ।
ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार : भक्तिनगर थाने की पुलिस ने करीब 300 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुमन मांजी है। वह नदिया का रहने वाला बताया जा रहा है। वह ब्राउन शुगर बेचने सिलीगुड़ी आया था। ख़ुफ़िया जानकारी मिलने के बाद भक्तिनगर पुलिस ने उसे एसओजी के साथ प्रकाश नगर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया जाएगा।