‘अनोखा बंधन’ का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूर्णता की ओर अग्रसर 

काली दास पाण्डेय । ब्रह्मवादिनी फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘अनोखा बंधन’ का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क पूर्णता की ओर अग्रसर है। अब बहुत जल्द ही यह फिल्म सिनेदर्शकों तक पहुँचने वाली है। मदन चौरसिया द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्देशक आशोक अत्री, पटकथा व संवाद लेखक ए बी मोहन व डा. वशिष्ठ नारायण सिंह, संगीतकार मनोज भास्कर, कोरियोग्राफर संतोष सर्वदर्शी व मनोज भास्कर और सिनेमेटोग्राफर अजय रौनियार हैं। निर्माता मदन चौरसिया ने स्वयं इस फिल्म की कहानी को लिखा है। इस फिल्म की कहानी पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं “इस फिल्म का नायक शराब के नशे में धुत होकर एक गरीब परिवार के युवक को अपनी कार से कुचल देता है। लिहाजा उस युवक की मौत हो जाती है।

अदालत में नायक को सजा सुनाई जाती है कि, नायक तीन वर्ष तक गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करके मृतक परिवार का भरण पोषण करे और नायक को मृतक परिवार का भरण पोषण करना पड़ता है। इस फिल्म के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया गया है कि सहज व सरल मुक्ति मार्ग के लिए निर्धारित दायित्व को पूरे मनोयोग से निभाने का प्रयास करना चाहिए”। 6 कर्णप्रिय गीतों से सजी इस भोजपुरी फिल्म के मुख्य कलाकार आनंद देव मिश्रा, तनुश्री, ग्लोरी मोहंतो, सृष्टि भंडारी, आशा चौहान, सिमरन, रमन श्रीवास्तव, यादवेंद्र यादव, संजना, देव सिंह राजपूत और बेबी नैना चौरसिया आदि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =