देश के हालात चिंताजनक जनसंख्या नियंत्रण कानून ही समाधान: राकेश वर्मा

  • झारखंड की राजधानी रांची में जनसंख्या समाधान फाउन्डेशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न

कोलकाता। बैठक में देशभर से शामिल हुए संगठन प्रतिनिधियों ने 29 अक्टूबर 2023 को जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग के समर्थन में करोड़ों हस्ताक्षर लेकर लाखों लोगों के साथ दिल्ली प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर कूच और 28 अक्टूबर को दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर एकत्रित होने का निर्णय लिया गया। संगठन के संरक्षक और संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री इंद्रेश कुमार जी का वर्चुअल उद्बोधन भी हुआ।राष्ट्रिय अध्यछ श्री अनिल चौधरी जी एवं राष्ट्रिय संयोजिका श्रीमती ममता सहगल जी और उपस्थित सभी प्रतिभागियों ने आगामी ढाई-महीने राष्ट्र और धर्म के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

पश्चिम बंगाल से बैठक मे उपस्तिथ रहे संगठन के पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्य्छ श्री राकेश वर्मा जि ने हमे बताया की बेतहाशा बढती हुई जनसंख्या देश के लिये बहुत बड़ी खतरे की घंटी है समय रहते समस्त भारतीय नागरिको पर दो बच्चो का कानुन लागू हो जाना चाहिये।अगर देश मे सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानुन लागू न हुआ तो देश मे होंगे गृहयुध्द के हालात जो की बहुत ही चिंताजनक है। बैठक मे पश्चिम बंगाल के प्रतीभागियो ने आगामी ढाई-महिने राष्ट्र और धर्म के लिये पश्चिम बंगाल से कम से कम 1 लाख हस्ताक्षर कराने का संकल्प लिया है।

मौके पर बैठक पश्चिम बंगाल से उपस्तिथ रहे प्रदेश महासचिव रुपेश साव जी, संगठन महामंत्री साम्राट चक्रबर्ती जी,महिला विंग राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती जयश्री बोस जी, महिला विंग पश्चिम बंगाल की प्रदेश अध्यछ श्रीमती प्रतिमा कुशवाहा जी,राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य श्री राजीव कुमार राम जी एवं अन्य।

मंच संचालन राष्ट्रिय महासचिव श्री कृष्णा मुरारी जी ने किया एवं समापन सत्र मे अतिथी प्रदेश की प्रदेश अध्य्छ श्रीमती सुचिता सिंह जी ने देशभर से आये हुये प्रतिनिधियो का धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ती की घोषणा कि गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =