![](https://kolkatahindinews.com/wp-content/uploads/2024/12/banner.jpg)
मुंबई। सलमान खान इन दिनों ईद पर प्रदर्शित होने वाली किसी का भाई किसी की जान को पूरा करने में लगे हुए हैं। इन दिनों यह फिल्म सम्पादन की टेबल है, जिसका कार्य सलमान खान अपनी देखरेख में करवा रहे हैं। इस वर्ष इस फिल्म के बाद वे दीवाली पर टाइगर-3 लेकर दर्शकों के सामने हाजिर होंगे। इन फिल्मों के अतिरिक्त सलमान खान की चर्चाएँ सिने गलियारों में उनकी फिल्म पवनपुत्र भाईजान को लेकर हो रही हैं, जो कि वर्ष 2015 में प्रदर्शित हुई फिल्म बजरंगी भाईजान का सीक्वल है।
बजरंगी भाईजान में मूक पाकिस्तानी लडक़ी मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) की कहानी दिखाई गई थी। वह अपनी मां के साथ भारत आती है और उनसे अलग हो जाती है। इसके बाद बजरंगी (सलमान खान) मुन्नी से मिलता और उसे पाकिस्तान में उसकी मां से मिलाने का मिशन बनाता है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पाकिस्तानी पत्रकार चांद नवाब की भूमिका निभाई थी। फिल्म बजरंगी भाईजान को देखने के बाद लोग काफी ज्यादा भावुक हो गए थे।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार पवनपुत्र भाईजान में सबसे बड़ा फेरबदल स्टार कास्ट को लेकर किया गया है। इस फिल्म में अब करीना कपूर की जगह पूजा हेगड़े नजर आएंगी। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आ पाई है कि पवनपुत्र भाईजान में पूजा उसी किरदार में नजर आएंगी जिसे करीना कपूर खान ने निभाया था या फिर फिल्म में उनका कोई नया किरदार सामने आएगा। गौरतलब है कि पूजा हेगड़े सलमान खान के साथ किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देगी।
बजरंगी भाई को ख्यातनाम निर्देशक एसएस राजामौली के पिता कथा पटकथाकार के.विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखा था। सीक्वल का लेखन भी उन्होंने ही किया है। हालांकि अभी तक इस फिल्म के निर्देशक को लेकर भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। बजरंगी भाईजान को कबीर खान ने निर्देशित किया था।