दूसरों का दुख-दर्द समझना ही राजनीति

तारकेश कुमार ओझा , खड़गपुर : राजनीति का अर्थ बहुत व्यापक है । मोटे तौर पर कहें तो दूसरों का दुख – दर्द समझना ही इसका उद्देश्य है और होना भी चाहिए । खड़गपुर नगरपालिका वार्ड १६ में आयोजित वस्त्र वितरण समारोह में यह बात भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कही । इसका आयोजन संगठन की वार्ड इकाई की ओर से किया गया था । इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में वार्ड प्रमुख नितिन जैन , उत्तर मंडल के सचिव दिनेश दलोई , विधानसभा क्षेत्र के संयोजक अभिषेक अग्रवाल तथा वरिष्ठ नेता कल्याण भट आदि शामिल रहे । समारोह में करीब ७५ जरूरतमंद परिवारों के बीच वस्त्र वितरित किया गया ।

समारोह में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संस्कृति में जरूरत मंदों का ख्याल रखे बिना कोई त्योहार पूरा नहीं होता । कोई त्योहार मनाए और समाज का एक वर्ग इसकी खुशी से वंचित रह जाए , यह नहीं हो सकता । यही धर्म है और मर्म व राजनीति भी । हर कोई यदि इस संदेश का मर्म समझने लगे तो समाज को खुशहाल बनाने का संकल्प पूरा होने में वक्त नहीं लगेगा । भविष्य में भी संगठन की ओर से इस प्रकार की गतिविधियां जारी रखी जाएंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 3 =