Kolkata Hindi News, कोलकाता। राजभवन में छेड़छाड़ की शिकायत पर कोलकाता पुलिस ने एक और कदम उठाया है। राजभवन के तीन कर्मियों को पहले ही तलब किया गया है। उन तीन कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं, लालबाजार सूत्रों के मुताबिक इस बार चार और लोगों को बुलाया गया है।
राजभवन की एक अस्थायी महिला कर्मी से छेड़छाड़ के मामले में लालबाजार ने एक डॉक्टर समेत राजभवन के चार कर्मचारियों को सीआरपीसी 160 का नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि राजभवन के तीनकर्मियों के खिलाफ एफआइआर में भेजे गये दूसरे नोटिस के मद्देनजर राजभवन के ओएसडी ने मेल कर कहा था कि हाजिर होने में दस दिन लगेंगे। राजभवन की ओर से एफआईआर कॉपी भी मांगी गई है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।