राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का आजादी के अमृत महोत्सव पर काव्य गोष्ठी सम्मान समारोह संपन्न

उज्जैन । राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना (उज्जैन) एवं ट्रू मीडिया समूह (दिल्ली) के संयुक्त तत्वाधान में 18 अगस्त गुरुवार 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत सम्मान समारोह एवं राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ. पूनम भाटिया (दिल्ली), विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रभु चौधरी (उज्जैन), नेहा नाहटा (दिल्ली) और डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति (संपादक ट्रू मीडिया) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज शर्मा भारती (अंबाला) ने की।

जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति, सरोज शर्मा भारती, उषा श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश तिवारी भावुक, डॉ. रश्मि चौबे (गाजियाबाद), पूजा भारद्वाज (दिल्ली), कर्नल प्रवीण शंकर त्रिपाठी (नोएडा), पूजा श्रीवास्तव (गाजियाबाद), डॉ. पूनम माटिया (दिल्ली), बबली सिन्हा वान्या (गाजियाबाद), शशि त्यागी (अमरोहा), नेहा नाहटा (दिल्ली) ने मनमोहक काव्य पाठ किया।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय महासचिव एवं ट्रू मीडिया समूह के संपादक डॉ. ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी अतिथियों एवं कवि – कवयित्रियों को अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं तुलसी भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीकृष्ण की सेविका उषा श्रीवास्तव ने बड़े ही मनमोहक अंदाज में मंच सञ्चालन किया। आभार राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + twenty =