पीएम श्री केवी नं. 1, आईआईटी खड़गपुर मैजिक स्लेट वितरण कार्यक्रम

खड़गपुर ब्यूरो। पीएम श्री योजना के तहत केंद्रीय विद्यालय नं. 1, आईआईटी खड़गपुर द्वारा मैजिक स्लेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के बीच इंटरएक्टिव और इनोवेटिव शिक्षा को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया और इसमें कई प्रमुख गतिविधियाँ शामिल थीं।

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रो. एस. प्रतीक खस्तगीर (भौतिकी और मौसम विज्ञान विभाग,भा. प्रौ. संस्थान, खड़गपुर), प्राचार्या श्रीमती रिकिशा भौमिक और प्रधानाध्यापक श्री एस.एन. माझी ने दीप प्रज्वलित कर की।

विद्यालय की प्राचार्या सहित विद्यालय परिवार द्वारा मुख्य अतिथि जी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विद्यार्थियों ने एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का माहौल जीवंत कर दिया और अपनी प्रतिभा व उत्साह को दर्शाया।

PM Shri KV No. 1, IIT Kharagpur Magic Slate Distribution Program

प्राचार्या जी ने सभा को संबोधित करते हुए मैजिक स्लेट जैसे नवाचारी उपकरणों के महत्व को रेखांकित किया, जो छात्रों की भागीदारी और सीखने में रुचि को बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण “किड्स मैजिक स्लेट” का वितरण था। इन स्लेटों का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है।

मुख्य अतिथि ने प्रेरणादायक शब्दों के साथ छात्रों को संबोधित किया और उन्हें उपलब्ध संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग कर अपनी शिक्षा में प्रगति करने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापक श्री सत्यानंद माझी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने आयोजनकर्ताओं, प्रतिभागियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।

PM Shri KV No. 1, IIT Kharagpur Magic Slate Distribution Program

यह कार्यक्रम कक्षा शिक्षण में नवाचारी शिक्षण उपकरणों को एकीकृत करने की दिशा में एक सार्थक कदम था, जिससे छात्रों में सक्रियता और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × five =